बिजनौर, अगस्त 17 -- संविलियन विद्यालय दबथला में ध्वजारोहण करने पहुंचे ग्राम प्रधान को छात्रों ने ज्ञापन देकर मिष्ठान के स्थान पर शौचालय बनवाने की मांग की। ग्राम प्रधान ने जल्द ही शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नहटौर के संविलियन विद्यालय दबथला में ग्राम प्रधान ओमपाल सिंह ध्वजारोहण करने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है कि मिष्ठान वितरण के दौरान करीब 80 छात्रों ने ग्राम प्रधान को एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने स्कूल में शौचालय बनाने की मांग की। छात्रों के अनुसार स्कूल में जो दो शौचालय बने हुए वह जर्जर व जीणक्षीर्ण स अवस्था में है। मुख्य अध्यापक द्वारा अपने निजी खर्चे पर दिव्यांग शौचालय को सही किया। जिसके द्वारा सभी बच्चे इस शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक सुधाराज सिंह ने बताया कि 19 पैरामीटर की रिपोर्ट म...