हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 18 -- यूपी के आगरा में ब्लॉक अछनेरा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ीमा के प्रधानाध्यापक से मारपीट की गई। आरोप गांव प्रधान व उनके समर्थकों पर है। पिटाई से प्रधानाध्यापक घायल हो गए। इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विवाद स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण से जुड़ा बताया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान घनश्याम चौधरी, उसका पुत्र और समर्थक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण को लेकर उसको लाठी-डंडे से पीटने लगे। उसे स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया। अन्य अध्यापकों ने इसका मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो बनता देख प्रधान और अन्य ने उनका मोबाइल छीनकर जातिसूचक शब्...