चंदौली, अगस्त 15 -- स्वतंत्रता दिवस पर जिले में हाई अलर्ट, रेलवे में दिखी चौकसी पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी ने चलाया सघन तलाशी अभियान जिले में सबंधित थानेदार अपने क्षेत्रों में चेकिंग के साथ ही दिखे अलर्ट फोटो 08: पीडीडीयू जंक्शन पर स्थित तेल टंकी की जांच करते सुरक्षाकर्मी। पीडीडीयू नगर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन के अलावा जिले में चौकसी दिखी। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ डॉग स्क्वायड टीम के साथ तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा पीडीडीयू नगर स्थित होटल, ढाबा आदि जगहों पर चेकिंग की गई। इस दौरान यात्रियों की आईडी चेक की गई। वहीं जिला पुलिस भी सतर्क रही और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण करते रहे। पीडीडीयू रेल मंडल के पीडीडीयू जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए हाई अलर्ट है। सुरक्षा के...