चंदौली, अगस्त 15 -- चंदौली, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को जिले में आन-बान शान के साथ तिरंगा फहराया जाएगा। इस दौरान सरकारी और अर्द्ध सरकारी भवनों के साथ ही शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण साथ राष्ट्रगान होगा। स्कूली बच्चों की ओर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। वहीं क्रॉस कंट्री रेस समेत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर पूर्व संध्या पर ही लोगों में जमकर उत्साह दिखा। शहरी और नगरीय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी छोटे बड़े बाजारों में सजे तिरंगे दुकानों की शोभा बढ़ा रहे थे। इसपर खरीददारों की भीड़ देर शाम तक लगी रही। वहीं सरकारी कार्यालयों, पीडीडीयू जंक्शन को तिरंगे लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 7 बजे से विद्यालय के छात्रों की ओर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह साढ़े 7 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ ...