शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के पांच पुलिसकर्मी अपनी उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किए जाएंगे। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए कोतवाल राकेश कुमार और दरोगा दीनानाथ मौर्य का चयन किया है। यह सम्मान उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने और उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा कोतवाल वीरेंद्र सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, उपनिरीक्षक महेश सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न तथा निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को सिल्वर शौर्य सेवा अभिलेख प्रदान किया जाएगा। इन पुरस्कारों की घोषणा से पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह सम्मान न केवल संबंधित अधिकारियों की मेहनत और ईमानदारी का प्रतीक है, बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों क...