बुलंदशहर, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस ने 90 पाउंट चिन्हित किए हैं। इन स्थानों पर पुलिस टीमें लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों का आवागमन रोकने के लिए सड़क और रेल मार्ग पर भी नजर रखी जाएगी। डीआईजी नेरेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, सिनेमाहाल, शॉपिंग मॉल, होटल, धर्मशाला आदि स्थानों पर भी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिला बुलंदशहर में स्वतंत्रता दिवस पर 27 तिरंगा यात्रा और 8 प्रभात फेरी निकाली जाएंगी। बुलंदशहर में चार स्थानों पर बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ऐसे में पुलिस ने असामाजिक तत्वों और आतंकी तत्वों पर नजर रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं...