कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलेभर में ध्वजारोहण समारोह गरिमामय और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। उपायुक्त श्री ऋतुराज ने अपने आवास एवं समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने वन प्रमंडल कार्यालय, उप विकास आयुक्त रवि जैन ने उप विकास आयुक्त कार्यालय तथा अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह ने अनुमंडल कार्यालय में ध्वजारोहण किया। जिले के सभी विभागीय कार्यालयों, विद्यालयों और पंचायत भवनों में भी प्रधानों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जगह-जगह देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों...