कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले में आम जनता की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण परिसरों का शुभारंभ किया गया। उपायुक्त ऋतुराज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला एवं उप विकास आयुक्त रवि जैन ने संयुक्त रूप से निबंधन कार्यालय में आगंतुकों हेतु निर्मित शेड का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला निबंधन पदाधिकारी बिकास कुमार भी मौजूद रहे। इसके अलावा समाहरणालय परिसर में महिला एवं पुरुष शौचालयों का उद्घाटन तथा आधार केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन नई जनसुविधा परिसरों से न केवल लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी बल्कि सरकारी सेवाओं तक पहुँच और अधिक सरल एवं सहज होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...