आरा, अगस्त 16 -- पीरो, संवाद सूत्र स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीएलएसएम वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने अभिभावकों और दर्शकों का कार्यक्रम के जरिए मान मोह लिया। उद्घाटन स्कूल के प्रबंध निदेशक दिनेश सिंह उर्फ मंतोष सिंह ने किया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य दीपक उपाध्याय ने की और संचालन प्रफुल्ल कुमार ने किया। लक्ष्मीबाई बनी साक्षी, भारत माता बनी आरोही, भगत सिंह बने शिवम, गांधी बने सूर्यांश और चन्द्रशेखर आजाद बने आदित्य दूबे ने बेहतर प्रदर्शन किया। सानिया, रोशनी, अतुल्या, पिहु, श्रेया और शैली ने देश भक्ति गीतों से अभिभावकों में जोश भर दिया। कार्यक्रम के समापन पर प्रबंध निदेशक मंतोष सिंह, प्राचार्य दीपक उपाध्याय और वरिष्ठ शिक्षक शत्रुंजय पाण्डेय ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। -- अध्यक्ष की फरारी में नपं उप...