पूर्णिया, अगस्त 17 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। कानून की जानकारी सिर्फ किताबों में सीमित न रहकर समाज में बदलाव लाने का जरिया बने। इसी सोच के साथ बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया ने जुलाई माह में छात्राओं के बीच विधिक विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 15 अगस्त के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष कन्हैया जी चौधरी के हाथों हुआ। इस दौरान सचिव सुनील कुमार समेत कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता मौजूद थे। राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूर्णिया में 19 जुलाई 2025 को 'जनसंख्या वृद्धि वरदान है या अभिशाप विषय पर वाद-विवाद प्रति...