गया, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गया-कोडरमा रेलखंड में सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट हैं। गुरपा-गझंडी घाटी सेक्शन के जंगल क्षेत्रों, स्टेशनों और रेल पटरियों की लगातार सघन जांच की जा रही है। घाटी में स्थित तीन पहाड़ी रेल टनलों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और सुरक्षाबलों ने गुरपा, यदुग्राम, बसकटवा, नाथगंज, दिलवा सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। ट्रेन और स्टेशनों में संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...