पाकुड़, अगस्त 16 -- पाकुड़। प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोजपुरी समाज द्वारा बौद्धी भागवत कैरम और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रविंद्र चौक स्थित बौद्धी देवी भागवत धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत व्याहूत समाज के अध्यक्ष अशोक भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कैरम प्रतियोगिता में एकल और युगल मुकाबले में विजय हुआ। चार युगल जोड़ी और चार एकल मुकाबले हुए। युगल फाइनल मुकाबले में किषण भगत, पप्पू मिश्रा बनाम मोहन शर्मा, भोला दास के बीच हुआ। जिसमे मोहन शर्मा, भोला दास विजेता घोषित हुए। वहीं एकल में किशन भगत बनाम रूपेश भगत के बीच खेला गया। एकल कैरम प्रतियोगिता में रूपेश भगत विजेता घोषित हुए। विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों और महिलाओं के लिए हुई क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पु...