मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर। रामदयालु सिंह महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस अवसर पर झंडोत्तोलन के अलावा महाविद्यालय की सांस्कृतिक इकाई विरासत द्वारा श्रीकृष्ण सभा भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। विरासत के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। विरासत की पूरी टीम इसके सफल आयोजन के लिए लगभग 15 दिनों से अभ्यास में जुटी हुई है। प्राचार्य द्वारा झंडोत्तोलन के बाद 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत देशभक्ति गीत और संगीत के अतिरिक्त गुरु वंदना, सोलो सॉन्ग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, प्रगतिशील सॉन्ग, नाटक और विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता भी होगी।

हिंदी ...