मुंगेर, अगस्त 6 -- तारापुर,निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य समारोह आरएस. महाविद्यालय मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां एसढीओ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जबकि शहीद स्मारक पर विधायक राजीव कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे। महादलित टोले में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे। शहीद निर्मल चौधरी के आवास पर अंचलाधिकारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। सुबह 9:55 बजे मुख्य समारोह स्थल आरएस.कॉलेज मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकीय टीम और एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। अग्निशमन दस्ता भी तैनात रहेगा। पीएचईडी एवं नगर पंचायत की ओर से पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियंत्रण के लिए विशेष ...