बक्सर, जुलाई 28 -- निर्णय 16 अगस्त को अमर शहीदों की याद में मनेगा राजकीय समारोह शहीद पार्क में राजकीय समारोह मनाये जाने का निर्णय लिया गया डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं 16 अगस्त को आयोजित होने वाले अमर शहीदों की याद में राजकीय समारोह भव्य तरीके से मनाये जाने की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज हाईस्कूल के खेल मैदान में मुख्य समारोह आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा एनसीसी के मार्च पास्ट कराये जाने व स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र वितरित किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया। इस दौरान एसडीओ ने राज हाइस्कूल के खेल मैदान व शहीद पार्क के इलाक...