अररिया, अगस्त 14 -- एसडीओ की अगुवाई में मुख्य समारोह मेला ग्राउंड में होगा फारबिसगंज, एक संवाददाता। 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल स्तरीय मुख्य झंडोत्तोलन पर आयोजित होने वाले क्रार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। फारबिसगंज के ऐतिहासिक काली मेला ग्राउंड में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन के नेतृत्व में बुधवार को सार्जेंट बिहार पुलिस राजा कुमार के परेड कमांडर के मार्गदर्शन में फारबिसगंज अनुमंडल के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के बच्चे परेड में भाग लिया। परेड में प्रशिक्षक की भूमिका में जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर समाजसेवी वाहिद अंसारी,राशिद जुनेद,राजेश वाल्मीकि,राजीव झा,दीपक पासवान, अजय कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित थे। संजय कुमार ने बताया...