रुद्रपुर, अगस्त 16 -- सितारगंज। स्वतंत्रता दिवस पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रामलीला मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा फहराया और आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने धराली आपदा में मृतकों व शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। यहां शिव कुमार मित्तल, पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, सुरेश जैन, मोहित तिवारी, आदेश ठाकुर मौजूद रहे। नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, एसएसबी में कमांडेंट मनोहर लाल, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम रविंद्र जुवांठा, बाराकोली रेंज में रेंजर कैलाश गुणवंत, कोतवाली में कोतवाल नरेश चौहान, सेंट्रल जेल में अधीक्षक अनुराग मलिक ने ध्वज फहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...