मिर्जापुर, अगस्त 16 -- मिर्जापुर,संवाददाता। विंध्याचल मंडल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय और जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलक्ट्रेट कार्यालय पर देश भक्ति के जज्बे से ओतप्रोत ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने नारघाट स्थित शहीद उद्यान में ध्वजारोहण करने के तत्पश्चात शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। ध्वजा रोहण के अवसर पर आयुक्त कार्यापर अपर आयुक्त डा. विश्राम, अपर आयुक्त न्यायिक आशीष मिश्रा सहित अन्य मंडलीय अधिकारी व अधिवक्ता उपस्थिति रहे। वहीं जिलाधिकारी कार्यालय पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, नपा के ईओ जी.लाल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों,नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष श्याम सु...