औरंगाबाद, अगस्त 11 -- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अनुमंडल प्रशासन की ओर से बालिका इंटर स्कूल परिसर में अनुमंडल स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह बीइओ विकास कुमार ने दीप जला कर किया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर दो श्रेणियों में छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सीनियर ग्रुप में डीएवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, कन्या इंटर स्कूल ने द्वितीय और पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर ग्रुप में विवेकानंद मिशन स्कूल प्रथम, राजकीय मध्य विद्यालय संख्या दो द्वितीय और एसएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडली में प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह, रवींद्र नाथ टैगोर एवं सईद अहमद शामिल थे। प्रतियोगि...