हापुड़, अगस्त 5 -- भाजपा के प्रीत बिहार स्थित जिला कार्यालय पर मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान व मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं से दोनों अभियान सफल बनाने का आवाह्न किया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा कि आजादी का पर्व 15 अगस्त आने वाला है, इसको लेकर हमें हर घर तिरंगा अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करना है। इसके लिए प्रत्येक मंडल को उसका कार्य प्रमुख रूप से बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव भी धीरे-धीरे अपना रूप ले रहे हैं और चुनाव आयोग के अनुसार एक जनवरी 2026 तक जो भी युवा 18 वर्ष के पूर्ण हो जाएंगे, प्रमुख रूप से उनके वोट बनवानी होगी। इसके लिए सभी बूथ प्रमुख अपने-अपने बूथ पर बहुत तन्मयता से कार्य करेंग...