हापुड़, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद को पुलिस ने 3 जोन और दस सेक्टरों में बांटा है। 31 स्थानों पर पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग करेगी, इसके साथ ही 11 क्यूआरटी टीम भी जनपद के विभिन्न स्थानों पर तैनात की जाएगी। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नियमित चेकिंग, प्रभावी फुट पेट्रोलिंग एवं अधिक से अधिक बल के साथ फ्लैग मार्च किए जाने, आवासीय कालोनियों में किरादारों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद में 17 तिरंगा यात्रा, 12 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर जनपद के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने ...