फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को ढंग से मनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। शासन के दिए गए निर्देशों पर जनपद में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 15 अगस्त को जिला पंचायत, विकास खंड, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायतों में परंपरागत ढंग से ध्वजारोहण, प्रार्थनासभा आदि के बाद हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के तहत प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी। प्रभातफेरी समाप्ति स्थल एससीएसटी बाहुल्य क्षेत्रों में अमृत सरोवर स्थलों पर बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति या मूर्ति की अनुपलब्धता में चित्र लगाकर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। सभी ग्राम पंचायतों में महिला सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए विशेष समारोह होंगे। सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के बाद संविधान के उपबंध, मौलिक अधिका...