सीतामढ़ी, अगस्त 14 -- सीतामढ़ी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के महापुरुषों की प्रतिमाओं और उनके आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। बुधवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के सफाई कर्मियों ने दर्जन भर से अधिक प्रतिमा स्थलों पर पहुंचकर सफाई की और उन्हें सजाया-संवारा है। अभियान के तहत गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की विशेष साफ-सफाई की गई और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ बनाया गया। इसी तरह सोना पट्टी स्थित वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, गुदरी बाजार में शहीदे-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा, किरण चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा तथा गौशाला चौक स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की भी सफाई कर फूल-मालाओं से अलंकृत किया गया। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार...