मधुबनी, अगस्त 14 -- मधुबनी,एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक दरभंगा के आदेशानुसार मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ राजकीय रेल थाना मधुबनी के अधिकारी और जवान भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों और प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान की गहन जांच की गई। यात्रियों से संवाद कर उन्हें सतर्क रहने एवं संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल सुरक्षा बल को देने की अपील की गई। विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा बल ने यात्रियों के बीच जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया। जांच के दौरान रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल थाना के जवान पूरी ...