जामताड़ा, अगस्त 12 -- स्वतंत्रता दिवस को ले परेड पूर्वाभ्यास जारी जामताड़ा,प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड का पूर्वाभ्यास दूसरे दिन भी जारी रहा। सार्जेंट मेजर के नेतृत्व में सुबह 7:00 से ही गांधी मैदान में परेड का रिहल्सल प्रारंभ हुआ जिसमें 18 प्लाटून ने भाग लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उद्घोषक डीडी भंडारी ने बताया कि परेड में जवानों के अलावे स्कूली बच्चे भी भाग ले रहे हैं।ने बताया कि 13 अगस्त तक यह कार्यक्रम चलेगा और अंतिम दिन डीसी तथा एसपी इसका निरीक्षण करेंगे। कहा कि 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम होंगे जिसमें 9:00 बजे झंडातोलन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। बताया कि इस बार के प्लाटों में लड़कियों की प्लाटून की संख्या अपेक्षाकृति ज्यादा है जो गर्व की बात है। इस दौरान विजय कुमार, नितेश सेन चंचल कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजू...