बेगुसराय, अगस्त 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। राष्ट्रीय महापर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से रेलमार्ग, सड़क मार्ग व जलमार्ग पर पुलिस की विशेष तैनाती की गयी है। खासकर रिफाइनरी, राजेन्द्र सेतु व मुंगेर पुल की सुरक्षा से लेकर जिले में संचालित बड़े प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए पुलिस की विशेष नजर है। वर्दीधारी के अलावा जिलेभर में 1000 से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों को सादे लिबास में लगाया गया है। एसपी मनीष कुमार ने सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। साथ ही जिले में प्रवेश करने वाली हर सड़क पर पुलिस चेकिंग अभियान चलाने के लिए पुलिस बल को तैनात क...