मधुबनी, अगस्त 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर निगम कार्यालय में मेयर की पार्षदों के साथ बैठक हुई। बैठक में मेयर अरुण राय ने मुख्य रूप से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि शहर के नागरिकों को बेहतर साफ-सफाई की सुविधा के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मेयर ने कहा कि वार्डों में ध्वजारोहण किए जाने वाले स्थानों की सूची पार्षदों द्वारा तैयार कर निगम कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। ताकि समय से ऐसे स्थानों की साफ-सफाई कराई जा सके। मेयर ने ध्वजारोहण वाले स्थानों पर चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव करवाए जाने का भी निर्देश दिया है। इसके लिए पार्षदों को सहयोग किए जाने की अपील करते हुए कहा की शहर को साफ-सुथरा रखे जाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इसके लिए नागरिकों में जागरूकता फैलाए जाने की जरूरत है।...