छपरा, अगस्त 13 -- तिरंगा प्रकाश से जगमग हो रहे हैं सरकारी कार्यालय व भवन गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह होंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को ले डीएम की अध्यक्षता में हो चुकी है बैठक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन फ़ोटो 30 स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगा प्रकाश से जगमग हुआ छपरा कलेक्ट्रेट परिसर छपरा, नगर प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सारण के लोगों में उत्साह चरम पर है। बच्चों से लेकर युवाओं तक में भारत माता को नमन करने की उत्सुकता देखी जा रही है। सरकारी कार्यालयों के अलावे निजी घरों पर भी तिरंगा प्रकाश जगमग कर रहा है। छपरा कलेक्ट्रेट व रेलवे स्टेशन पर रात में तिरंगा प्रकाश देखते बन रहा है। वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को ले जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है...