मुंगेर, अगस्त 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सूबे में माओवादियों की सक्रियता को देखते हुए तथा स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्वक मनाने को लेकर रेल जिला जमालपुर पुलिस हाई अलर्ट हो गयी है। बुधवार को रेल जिला जमालपुर के एसआरपी रमण कुमार चौधरी के आदेश पर जमालपुर स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशनों पर सघन सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस-पदाधिकारी व जवान मौजूद थे। आरपीएफ की ओर से सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा और जीआरपी की ओर से एसएचओ स्वराज कुमार की संयुक्त अगुवाई में सर्च अभियान चलाया गया। टीम के जवानों ने स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार पर मौजूद यात्रियों की भारी भरकम सामानों की तलाशी ली। वहीं एक दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों, पार्सल विभाग कार्यालय, टिकट काउंटर, वाहन स्टैंड परिसर आदि जगहों पर सर्च किया गया। हालां...