रांची, अगस्त 11 -- रांची, संवाददाता। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच, परेड ग्राउंड, अतिथि व आमजन के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश, सजावट, सुरक्षा, पार्किंग, यातायात नियंत्रण, चिकित्सीय सुविधा और आपातकालीन सेवाओं की समीक्षा की। डीसी ने समय पर और उच्च गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान, सफाई, कचरा निस्तारण, पेयजल टैंकर, मोबाइल शौचालय और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण में डीडीसी रांची सौरभ कुमार भुवनिया, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वरनाथ आलोक, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार भगत, सिटी एसपी अजीत कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं अन्य संबंधित पु...