पाकुड़, अगस्त 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के मुख्य बाजार में राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीकों से पट गया है। बड़ी संख्या में दुकानदार राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा झंडा, ध्वज से संबंधित बैंड, क्लिप, टी-शर्ट, टोपी, पट्टी सहित अन्य सामग्री बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग दुकानदारों के यहां विद्यालयों व विभिन्न संस्थाओं की तरफ से झंडों और झंडों के प्रतीक की डिमांड की गई है। बाजार में स्कूली बच्चों में राष्ट्र ध्वज, टोपी, बैच आदि की खरीदारी करने में जुटे हुए हैं। 15 अगस्त पर हर साल लोग तिरंगा झंडा और अन्य आइटम खरीदते हैं। लेकिन इस बार युवाओं में जोश अधिक दिखाई दे रहा है। वे कलाई बैंड, ब्रोच औश्र वाहनों पर लगाने के लिए छोटे-छोटे तिरंगे झंडे की खरीदारी कर रहे है। जिला मुख्यालय स्थित आरजे स्टेडियम म...