लातेहार, अगस्त 8 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में एसडीएम विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही झंडोतोलन की समय सारणी समेत होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली। झंडोतोलन को लेकर समय सारणी तय की गई। जिसमें मुख्य स्थल अनुमंडल आवास में 8:30 बजे,अनुमंडल पुलिस आवास में 8:45 बजे,बिरसा चौक 9:20 बजे, शहिद चौक 9:25 बजे,शास्त्री चौक 9:30 बजे,गांधी चौक 9:40 बजे,थाना परिसर 9:55 बजे,अम्बेडकर चौक 10:10,प्रखंड सह अंचल कार्यालय 11:00 बजे और अनुमंडल कार्यालय परिसर में 11:20 बजे समय तय हुई। बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी, परेड, झांकी समेत खेलकूद कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों एवं कार्य...