चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- चक्रधरपुर।स्वतंत्रता दिवस का नक्सलियों द्वारा विरोध किया जाता है और स्वतंत्रता दिवस के दिन नक्सलियों का काला झंडा फहराने और हिंसात्मक वारदात को अंजाम देने का रिकार्ड रहा है। जिसे देखते हुये स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन और रेलवे द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा नक्सल प्रभावित ईलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सल प्रभावित ईलाकों में हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। साथही नक्सल प्रभावित थाना और जंगल महल के ईलाकों में बनाये गये सुरक्षाबलों के कैम्प को अलर्ट मोड में रखा गया है। वहीं रेलवे द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, खास कर नक्सल प्रभावित ईलाकों के होकर गुजरने वाली रात्रि ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ट्रेनों में आरपीएफ के साथ साथ कोरस कमांडो को भी तैनात किया जा रहा है। ...