मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। आगामी स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पुलिस बलों ने थानाक्षेत्र खालापार में मय दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। आगामी स्वतंत्रता दिवस तथा पर्व व त्यौहारों( चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थानाक्षेत्र खालापार के अन्तर्गत प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल (मय दंगा नियन्त्रण उपकर...