अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी को लेकर पुलिस हाईअलर्ट है। शहर में सेक्टर स्कीम लागू करने के साथ इस बार दो कंपनी पीएसी के अलावा एक-एक कंपनी आरएएफ व आरआरएएफ तैनात की गई है। वहीं, संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। गोपनीय रूप से एलआईयू को भी सक्रिय कर दिया गया है। गुरुवार शाम को एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन में पुलिस ने जिले की सीमाओं पर चेकिंग करने के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, माल, होटल, ढाबों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया। अधिकारियों ने पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधीनस्थों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख मार्ग चौराहे, बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थलों, महत्वपूर्ण संस्थाओ...