साहिबगंज, अगस्त 9 -- साहिबगंज। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह को लेकर परैड पूर्वाभ्यास शुक्रवार से यहां सिदो कान्हू स्टेडियम में शुरू हो गया है। 15 अगस्त को इसी स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। उधर, मेजर रोहित दुबे के नेतृत्व में हुए परैड पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल,जैप 9, होमगार्ड के जवान, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, चौकीदार, यमुनादास चौधरी गर्ल्स हाईस्कूल की छात्राएं आदि ने हिस्सा लिया। अंतिम परैड पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा। उसमें डीसी हेमंत सती,एसपी अमित कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...