गढ़वा, अगस्त 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह में होनेवाले परेड, राष्ट्रगान और परेड धुन का पूर्वाभ्यास सार्जेंट मेजर संदीप कुमार के नेतृत्व कराया जा रहा है। परेड में कुल 8 टुकड़ियां शामिल हैं। उनमें सीआरपीएफ का कमान एसआई मनोज सिंह कर रहे हैं। वहीं जिला पुलिस बल का कमान एएसआई गोरसन धान, गृह रक्षा वाहिनी का कमान महेंद्र नाथ महतो, एसआईएस बेलचंपा का कमान बबलू कुमार, एनसीसी नामधारी कॉलेज का कमान रोहित कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गढ़वा का कमान ममता भारती कर रही हैं। वहीं ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल गढ़वा और आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की टुकड़ियां भी शामिल हैं। उधर राष्ट्रगान संगीत कला महाविद्यालय और ज्ञान निकेन कान्वेंट स्कूल की छात्राएं संभाल रही हैं। राष्ट्रगान के लिए संगीत कला महाविद्यालय की पूर्णिमा कुमारी, ...