सिमडेगा, अगस्त 8 -- कुरडेग/बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता में बीडीओ नैमन कुजूर ने की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही मुख्यालय स्थित सभी संस्थानों में ध्वजारोहन के लिए समय निर्धारित किया गया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, उपप्रमुख अजय जयसवाल, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, सीओ किरण डांग, विधायक प्रतिनिधि दीपक जयसवाल, एसआई सुधीर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे। बोलबा में भी बीडीओ डॉ सुषमा आनंद की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर ध्वजारोहन की गई। मौके पर स्कूलों के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया। बैठक में सीओ...