धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीसी आदित्य रंजन एवं एसएसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से गोल्फ ग्राउंड में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, गृहरक्षक, ग्रामीण पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स, भारतीय स्काउट एंड गाईड, बैंड दल निर्धारित क्रम में परेड में शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और सटीक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, मंच सज्जा और अतिथियों के स्वागत से संबंधित सभी व्यवस्था उच्चस्तर की होनी चाहिए। इस अवसर पर एसएसपी ने पुलिस बल एवं यातायात कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि समारोह के दिन किसी भी प्रकार की भ...