बांका, अगस्त 14 -- बांका, निज संवाददाता। 15 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ जिले में जोरों पर हैं और अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। बुधवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्य समारोह स्थल आर.एम.के. उच्च विद्यालय में आयोजित पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने समारोह की रूपरेखा, व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर को देखते हुए पूरे मैदान की साफ-सफाई, समतलीकरण एवं रंग-रोगन का कार्य भी तेज़ी से अंतिम चरण में पूरा किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस 2025 के झंडोत्तोलन कार्यक्रम के मुख्य स्थल आरएमके मैदान में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन कि...