मोतिहारी, अगस्त 15 -- मोतिहारी, मोसं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर सहित जिले में खादी के बने तिरंगों वखादी टोपियों की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। विभिन्न संस्थाओं से सम्बंधित लोग तथा युवा खादी के तिरंगों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। तिरंगा फहराने के लिए नगर सहित जिले के स्कूलों, कॉलेजों व कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाने की जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है । चौक-चौराहों पर खुल गयी हैं दुकानें: नगर के चौक चौराहों पर तिरंगा तथा तिरंगे के स्टीकर की दुकानें खुल गयी हैं। दुकानों पर बच्चों के लिए तिरंगा बीस रुपये पीस से ले 50 रुपये पीस, रिबन 20 रुपये मीटर, स्टीकर छोटा पांच रुपये पीस,बड़ा स्टीकर 10 रुपये पीस की दर से बिक रहा है। खादी भंडार ने की पांच सौ तिरंगे की आपूर्ति: खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मंत्री हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता द...