रांची, अगस्त 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। रांची में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में होगा। इसे देखते हुए जिलेभर में एक हजार फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें रैफ, जैप, आईआरबी के अलावा जिला पुलिस शामिल हैं। मोरहाबादी मैदान स्थित समारोह स्थल की सुरक्षा पांच सौ पुलिस बलों के हवाले किया गया है। मोरहाबादी मैदान में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे भीड़ में शामिल होकर लोगों पर नजर रखें। अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो संबंधित इलाके के पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दें और उसे तुरंत हिरासत में लें। डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारियों को ...