जहानाबाद, अगस्त 14 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल स्थित बाजार में सुबह से ही 15 अगस्त को लेकर तिरंगे की खरीदारी होती रही। 15 अगस्त को लेकर बच्चों में अलग सा उत्साह दिख रहा है। बच्चे अपने परिवार के साथ झंडी की खरीदारी कर रहे हैं। झंडे की दुकान में लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं दुकान तिरंगे झंडे से पटा था। हर तरह के साइज के झंडे वहां मिल रहे थे। वहीं शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों के लिए भी झंडे की खरीदारी की जा रही थी। खादी भंडार में गांधी टोपी के खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही। वही 15 अगस्त को लेकर सभी सरकारी कार्यालय में सजावट में सभी कर्मी लग रहे। झंडो तोलन स्थल को साफ सफाई एवं पेंटिंग करने में कर्मी लगे रहे प्रखंड परिसर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों के शीला पट को सुंदर एवं आकर्षक ढंग से पेंटिंग करके सजाया गया है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्त...