मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने गुरुवार को जंक्शन पर जांच अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म एक से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक जांच की गई। ट्रेनों से उतरे पार्सल की भी औचक जांच हुई। बिहार संपर्क क्रांति, मिथिला एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, दरभंगा व बरौनी क्लोन एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस की जांच की गई। इस दौरान यात्रियों से अपील की गई कि अगर वे जंक्शन या ट्रेनों में किसी प्रकार की संदिग्ध या लावारिस वस्तु देखें तो आरपीएफ या 139 पर कॉल कर इसकी जानकारी दें। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर वे लोग हाई अलर्ट पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...