गुमला, अगस्त 2 -- चैनपुर। स्वतंत्रता दिवस को लेकर चैनपुर प्रखंड प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर की साफ-सफाई जोर-शोर से की जा रही है ताकि कार्यक्रम के दिन परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित दिखे। बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि यह कार्यालय प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है और स्वच्छता बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है, विशेषकर बरसात के मौसम में इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है। आमजन का यहां रोजाना आना-जाना होता है, ऐसे में साफ-सफाई रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।साफ-सफाई कर्मियों ने परिसर के चारों ओर फैली झाड़ियों और जमा कचरे को हटाया। इससे परिसर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...