लातेहार, अगस्त 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र लातेहार जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर समूचे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संभावित खतरे और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सभी थानों को अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी कुमार गौरव ने स्पष्ट किया कि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए हर संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है। शहर के सभी होटलों की सघन जांच की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने होटल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी आगंतुकों का पूरा विवरण सत्यापित कर...