देवघर, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मधुपुर काली मंडा रोड अवस्थित सभागार में एक शाम वतन और किशोर के नाम कार्यक्रम का आयोजन 40 प्लस क्लब और मधुपुर म्यूजिक लवर्स ग्रुप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य बलवीर राय, संजय सिंह, त्रिलोकी सिंह सुमित झा व क्लब सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरूआत गायक राधेश्याम गणेश वंदना के साथ की। उसके बाद मनोज डालमिया, मो. साजिद, संजय सिंह, संजय कुमार, ममता पाठक, प्रिया दास, अनुष्का, राज और रौनक ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति एवं किशोर के गानों से सभी का मन मोह लिया। राधेश्याम डालनिया द्वारा गाए गए हम उस देश के वासी हैं..., मोहम्मद साजिद द्वारा ऐ मेरे प्यारे वतन..., संजय सिंह द्वारा फिर भी दिल है हिंदुस्तानी..., प्रिया दास द्वारा वंदे मातरम... गा...