मधुबनी, अगस्त 10 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू किया जाएगा। सड़क हादसे को कम करने को लेकर अभियान भी चलाए जाएंगे। बार-बार दुघर्टना होने वाले जगहों को चयनित किया जाएगा। शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। ये बातें डीएम सह अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक में निकलकर सामने आई। डीएम ने सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन मामले, सड़क संबधी कमियों का न्यूनीकरण, सुरक्षित वाहन चालन, घायलों की मदद, दुर्घटना दावा, चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा को लेकर की गई कार्रवाई, शहर में जाम की समस्या, यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता आदि को लेकर विस्तृत समीक्...