भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। 15 अगस्त तक रेलवे परिसर में अवैध वेंडरों के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। सोमवार को दूसरे दिन भी यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी के नेतृत्व में चलाया गया। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4, 5 और 6 पर अक्सर अवैध वेंडर बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये वेंडर न सिर्फ यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं। बल्कि स्टेशन पर गंदगी फैलाने और सुरक्षा को भी खतरा पैदा करते हैं। रेलवे प्रशासन ने अब इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 15 अगस्त तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया जा रहा ह...