आगरा, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी को लेकर दीवानी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) ने गुरुवार को दीवानी न्यायालय में सघन तलाशी अभियान चला चप्पा-चप्पा खंगाला। एएस चेक टीम व बीडीडीएस टीम ने चेकिंग की। यूपीएसएसएफ चतुर्थ वीं वाहिनी के सेनानायक डॉ. रामसुरेश यादव के आदेश पर दीवानी न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव और पुलिस निरीक्षक गंगा सागर के नेतृत्व में संयुक्त रूप से सुरक्षा के मद्देनजर न्यायालय परिसर में गश्त एवं चेकिंग कराई गई। परिसर के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए। साथ ही आने-जाने वालों की सघन तलाशी कराई गई। टीम ने पूरे परिसर की चेकिंग की और सुरक्...